मुंबई में लगातार बारिश बनी बड़ी मुसीबत, सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी-पानी . मुंबई के नायर अस्पताल में भरा पानी,इस अस्पताल में होता है कोरोना मरीजों का इलाज.पीपीई किट पहने पानी में खड़े नजर आए अस्पताल के कर्मचारी, बहते नजर आए डस्टबिन और दूसरे सामान .मुंबई के सेंट्रस स्टेशन पर भी भरा पानी, यात्रियों को दिक्कत. सायन रेलवे स्टेशन भी पानी- पानी, लगातार बारिश से बढ़ी मुसीबत. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Mumbai's Nair Hospital flooded following heavy rainfall in the city. It is a COVID-19 dedicated hospital. As per Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), Mumbai city received 173 mm rainfall in the last 24 hours. Watch the video for more information.